कलस्टर स्तर पर कमेटियों का जल्द होगा गठन

चंबा। राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में शनिवार को कलस्टर स्कूल के प्रभारियों के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना रहा। शिक्षा विभाग के ओएसडी उमाकांत आनंद ने बताया कि बैठक के दौरान कलस्टर स्कूलों के प्रभारियों को विभिन्न गतिविधियों के सांझाकरण के निर्देश दिए गए। इसके लिए कलस्टर स्तर पर कमेटियों का गठन भी किया जाएगा। यह कमेटियां कलस्टर स्तर पर फैसले लेने के लिए पूर्णतया स्वतंत्र होगी। यह कमेटियां हर माह बैठक कर रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपेगीं ताकि जमीनी स्तर पर आने वाली कठिनाइयों को चिंहित करके प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जा सके। बैठक में कलस्टर स्कूलों के प्रधानाचार्यो, मुख्याध्यापकों, शिक्षा खंड अधिकारी व केंद्रीय मुख्य शिक्षकों ने हिस्सा लिया।