ITI प्रशिक्षित पंप ऑपरेटर कर्मचारी महासंघ की मांग, फोरमैन की DPC जल्द करवाए विभाग

शिमला-  आईटीआई प्रशिक्षित पंप ऑपरेटर कर्मचारी कल्याण महासंघ ने लंबित पड़ी फोरमैन की डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) को करवाने की मांग की है। डीपीसी न होने के कारण एक ही पद पर सेवा दे रहे कर्मचारी सेवानिवृत्ति के नजदीक आ चुके हैं और बिना किसी पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मीडिया प्रभारी हितेंद्र कुमार हिमराल ने कहा है कि विभागीय फोरमैन की डीपीसी होने से एक ओर जहां कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ फील्ड में फोरमैन के पद भरे जाने पर विभागीय कार्यप्रणाली को और भी बल मिलेगा।

संगठन सदस्य काफी लंबे समय से फोरमैन की लंबित पड़ी विभागीय फोरमैन की डीपीसी करवाने की मांग कर रहे हैं इसके लिए पहले भी संगठन सदस्य अधीक्षण अभियंता से कार्यालय में मिल चुुके हैं और मांगपत्र भी दे चुके हंै। हिमराल ने कहा है कि इस मांग के पूरा होने पर कर्मचारियों की काफी लंबे समय से अधूरी मांग पूरी हो जाएगी और सेवाकाल के नजदीक बैठे कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा।