चौलांग टोल प्लाजा पर प्रदर्शन, दिल्ली जा रहे किसानों के साथ शंभू बार्डर पर केंद्र सरकार के रवैये का विरोध

निजी संवाददाता—टांडा उड़मुड़

संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान संगठनों ने गुरुवार को चौलांग टोल प्लाजा पर रोष प्रदर्शन करते हुए किसान आंदोलन के लिए दिल्ली जा रहे किसानों के साथ शंभू सीमा पर भाजपा सरकार द्वारा की जा रही धक्केशाही का जोरदार विरोध किया। इस बीच किसान संगठनों ने सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक टोल बंद कर दिया और वाहनों को बिना टोल शुल्क दिए गुजरने दिया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले एसकेएम भारत के सदस्य एवं दोआबा किसान कमेटी पंजाब के अध्यक्ष जंगवीर सिंह चौहान के साथ वक्ताओं ने मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया। इस अवसर पर अध्यक्ष चौहान ने कहा कि किसानों की जायज मांगों को लेकर अपनी आवाज उठाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जा रहे किसानों का रास्ता रोककर उन पर आंसू गैस के गोले छोडऩा और रबड़ की गोलियां चलाना मोदी द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है, जिसे वो बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस दौरान किसानों मज़दूरों की मांगों को लेकर 16 फरवरी के भारत बंद को सफल बनाने के लिए भी लामबंद किया। इस मौके पर बीकेयू कादिया अमरजीत चौलांग, बीकेयू राजेवाल से मंजीत सिंह खानपुर, लोक इंकलाब मंच के हरदीप खुड्डा और साडा एका किसान संगठन के नेता अवतार सिंह सेखों चरणजीत सिंह, रंजीत सिंह बाजवा, सतपाल सिंह मिजऱ्ापुर, राज विरक, अमरजीत कुराला, रणजीत सिंह बाजवा, जसप्रीत सिंह, सुखविंदर सिंह नलोआ, पंडित भागिया, अवतार नंगल ईशर, गुरप्रीत काला, हरभजन राय पुर, गोल्डी बद्धन, सोढ़ी नरयाला, जरनैल नरयाल, बाबा बलविंदर सिंह भोगपुर, संदीप घोड़ावाही, बाबा पाखर सिंह, बलबीर सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।