तीसरे दिन भी जारी रहा कांग्रेस पार्षदों का प्रदर्शन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया समर्थन, पदाधिकारियों-पार्षदों ने धरनास्थल पर की नारेबाजी
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
नगर परिषद के कांग्रेस समर्थित पार्षदों के वार्ड के विकास कार्यों में भेदभाव को लेकर पिछले तीन दिनों से जारी धरना-प्रदर्शन में जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भी कूद पड़ी है। शनिवार को जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने धरनास्थल पर पहुंचकर कांग्रेसी पार्षदों के साथ बैठकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड में विकास कार्यो की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर जल्द नगर परिषद प्रबंधन ने अपने रवैये में सुधार न लाया तो शहरवासियों को लामबंद कर एक बड़ा जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।उल्लेखनीय है कि नगर परिषद चंबा के कांग्रेस समर्थित पार्षद पिछले तीन दिनों से वार्ड में विकास कार्यो के भेदभाव को लेकर रोजाना कार्यालय परिसर के बाहर धरना- प्रदर्शन कर रहे हैं।

कांग्रेस समर्थित पार्षदों का आरोप है कि नगर परिषद अध्यक्ष विकास कार्यो में भेदभाव बरत रही हैं, जिससे वार्ड की जनता को जवाब देना मुश्किल हो गया है। इसके साथ ही पूर्व विधायक भी नगर परिषद के कामकाज में दखलअंदाजी कर रहे हैं। इसी बीच शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव नरेश राणा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर, कांग्रेस सेवादल के ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, महासू राम, चमन शर्मा, जितेंद्र मैहरा व भूपिंद्र जसरोटिया ने भी पार्षदों संग धरने में हिस्सा लिया। बहरहाल, कांग्रेस समर्थित पार्षदों का विकास कार्यो में भेदभाव बरतने को लेकर जारी धरना-प्रदर्शन शनिवार तीसरे दिन भी जारी रहा।