चुवाड़ी में ढांक में गिर कर कर्मचारी की मौत

पुलिस ने सिविल अस्पताल चुवाड़ी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा शव

स्टाफ रिपोर्टर-चुवाड़ी
उपमंडल में पीडब्ल्यूडी विभाग में चौकीदार के पद कार्यरत कर्मचारी की ढांक से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान रतन चंद वासी गांव नकोलसु के तौर पर की गई है। पुलिस ने बुधवार को सिविल अस्पताल चुवाड़ी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रिपोर्ट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत रत्न चंद डयूटी से वापस घर लौट रहा था।

इसी दौरान रास्ते में पांव फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर गहरी ढांक से लुढक़कर नीचे कैमली नाला में जा गिरा। रतन चंद के घर न लौटने पर परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से तलाश आरंभ की। इस दौरान रतन चंद को गहरी ढांक में मृत हालत में पड़ा पाया। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से रतन चंद को उठाकर चुवाड़ी अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेने के साथ ही परिजनों के बयान दर्ज किए। फिलहाल परिजनों ने रतन चंद की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, चुवाड़ी पुलिस थाना के प्रभारी रमन चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया है।