सियासी उठापटक के बीच सरकार का बड़ा फैसला, एक साथ बदल दिए वन विभाग के 14 अफसर

विशेष संवाददाता—शिमला

राज्य सरकार ने चौदह भारतीय वन सेवा अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह अधिकारी लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात थे। इस संबंध में आदेश वन विभाग के प्रधान सचिव अमनदीप गर्ग ने जारी किए हैं। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (सीसीएफ) बिलासपुर अनिल शर्मा को शिमला भेजा गया है। यह यहां एडमिन-एचआरडी का जिम्मा संभालेंगे। इसके अलावा 2003 बैच की आईएफएस और सीसीएफ शमशी मीरा शर्मा को हिमाचल प्रदेश स्टेट फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीएसएफडीसीएल) में कार्यकारी निदेशक लगाया है।

सीएफ कुल्लू बसू कौशल को सीएफ सोलन, डीसीएफ कृष्ण कुमार को डायरेक्टर (साउथ) एचपीएसएफडीसीएल शिमला, डीसीएफ (फाइनेंस एंड प्लांनिग) शिमला प्रीति भंडारी को सीएफ (वाइल्ड लाइफ) शिमला ट्रांसफर किया है। डीसीएफ संदीप शर्मा को कुल्लू, डायरेक्टर (साउथ ) एचपीएसएफडीसीएल शिमला रमन शर्मा को डीसीएफ (कैट प्लान एंड कैंपा), डीसीएफ शमशी कुल्लू नरेंद्र प्रकाश भरोट को डीसीएफ पालमपुर, डीसीएफ रामपुर विकल्प यादव को डीसीएफ (टी) नालागढ़, डीसीएफ (टी) रोहड़ू शाहनवाज एबी को डीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) शिमला, बिलासपुर से शिमला के लिए अंडर ट्रांसफर चल रही डीसीएफ शिमला अवनी भूषण राय को डीसीएफ (टी) नाहन लगाया है। डीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) एन रवि शंकर शिमला को डीसीएफ रोहड़ू, डीएफओ धर्मशाला (फ्लाइंग स्क्वॉयड) संजीव शर्मा को डीसीएफ (टी) शिमला और डीसीएफ चौपाल अंकित कुमार सिंह को डीसीएफ हमीरपुर लगाया गया है। वर्तमान में हमीरपुर में तैनात डीसीएफ राकेश के अलग से ऑर्डर जारी किए जाएंगे। प्रधान सचिव अमनदीप गर्ग ने बताया कि सभी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।