दादी मां के नुस्खे

* हल्दी तथा मलाई का मिश्रण बनाकर चेहरे पर दस मिनट लगाने के बाद ताजे पानी से धो लीजिए। इससे त्वचा साफ और कांतिमय होती है।
* शहद में सफेद अंडा मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लीजिए। अगर त्वचा शुष्क है तो अंडे का पीला भाग तथा थोड़ा सा दूध मिला लीजिए।
* सेब को पीस कर इसमें पपीते और केले को मिक्स करके इसमें दही या नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर आधा घंटा लगाने के बाद साफ पानी से धो लीजिए। इससे चेहरे की लालिमा बढ़ती है और त्वचा मुलायम बनती है।

Email : feature@divyahimachal.com

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।