दादी माँ के नुस्खे

* एलोवेरा जैल को मेहंदी में मिलाकर बालों पर लगाने से आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे।
* एलोवेरा जूस के नियमित सेवन से कब्ज की बीमारी दूर हो जाती है और पेट से जुड़े रोग खत्म हो जाते हैं।
* एलोवेरा जैल को प्रतिदिन 20 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद साफ ताजे पानी से धो डालिए। यह त्वचा को मुलायम तथा आद्रता बनाए रखने में मदद करता है।
* सर्दियों में दो चम्मच एलोवेरा जैल को दो चम्मच बादाम तेल में मिलाकर सोने से पहले चेहरे पर लगाने से रूखापन दूर होता है और त्वचा मुलायम बनती है।

Email : feature@divyahimachal.com

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।