हमीरपुर के ध्रुव को यूपीएससी में 34वां रैंक, आईआईटी रुडक़ी से भू-विज्ञान में कर रहे हैं पीएचडी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— हमीरपुर

हमीरपुर के नाम राष्ट्रीय स्तर पर एक और उपलब्धि जुड़ गई है। यहां के गसोता गांव से ताल्लुक रखने वाले 24 वर्षीय युवक ध्रुव पठानिया ने यूपीएससी (जीएसआई) परीक्षा में 34वां स्थान हासिल करके मेरिट में जगह बनाई है। बताते चलें कि जीएसआई यानी भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग में एंट्री के लिए यूपीएससी के माध्यम से इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जीएसआई का मुख्य कार्य राष्ट्रीय भू-वैज्ञानिक सूचना और खनिज संसाधन मूल्यांकन और आधुनिकीकरण संबंधी कार्य करना होता है। गर्व की बात यह है कि ध्रुव पठानिया को वैज्ञानिक-ए के पद पर देशभर में आयोजित यूपीएससी की परीक्षा से इंटरव्यू तक की मेरिट सूची में 34वां स्थान मिला है। वर्तमान में धु्रव आईआईटी रुडक़ी के भू-विज्ञान विभाग से पीएचडी कर रहे हैं।

 ध्रुव के पिता अनिल पठानिया जो कि प्राइवेट अकाउंटेंट का काम करते हैं, बताते हैं कि ध्रुव का चयन जून, 2023 में भाभा परमाणु अनुसंधान में हुआ था। इस वर्ष वह सोसाइटी फॉर जियोलॉजी (एसजीए) अप्लाइड टू मिनरल डिपोजिट्स के 17वें अधिवेशन में शोधपत्र की प्रस्तुति के लिए देशभर से नामांकित हुए थे। इस अधिवेशन का आयोजन 25 अगस्त से पांच सितंबर तक स्विट्रजरलैंड की ईटीएच ज्यूरिच यूनिवर्सिटी में हुआ था। इसमें धु्रव का शोधपत्र सोसायटी फॉर जियोलॉजी अप्लाइड टू मिनरल डिपोजिट्स ने अपने 17वं पब्लिकेशन में पब्लिश किया।