चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर HC ने तीन हफ्तों में मांगा जवाब; सीएम  बोले, SC तक जाएंगे आप-कांग्रेस

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन के मुद्दे को लेकर बुधवार को सुनवाई करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम से तीन हफ्तों के भीतर रिपोर्ट तलब की है। हालांकि कोर्ट ने मेयर चुनाव के नतीजों पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी। उधर, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बुधवार को ऐलान किया है कि इस मामले में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव लोकतंत्र की हत्या का उदाहरण है।