परीक्षा पर चर्चा जरूरी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की शिक्षा प्रणाली में अच्छे अच्छे बदलाव लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। इनकी सरकार ने विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई आसान बनाने के लिए शिक्षा नीति में बदलाव किया है और प्रधानमंत्री विद्यार्थियों के अंदर परीक्षा का भय समाप्त करने के लिए पिछले वर्षों से परीक्षा पर जो चर्चा कर रहे हैं, वो भी इनका बहुत ही अच्छा प्रयास है।

इस बार की परीक्षा पर चर्चा के लिए वैसे तो करोड़ों लोगों ने सुझाव भेजे होंगे, लेकिन प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से बचने और विद्यार्थियों के पेरेंट्स को भी इससे बचने के लिए जो मंत्र दिए, वो बहुत अच्छे हैं। विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को इन पर गौर करने की जरूरत है। सभी शिक्षकों को भी चाहिए कि वे पढ़ाई में कमजोर अपने विद्यार्थियों की पूरी मदद करें, उन्हें प्यार से समझाएं। -राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा