खालसा कालेज अमृतसर को ए प्लस ग्रेड, नेक ने सात मापदंडों पर बेहतरीन प्रदर्शन पर किया सम्मानित

निजी संवाददाता— अमृतसर
खालसा कालेज को नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल बेंगलुरु द्वारा ए प्लस ग्रेड से सम्मानित किया गया है। इस संबंध में खुशी जाहिर करते हुए खालसा कालेज गवर्निंग काउंसिल के ऑनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना, कालेज प्रिंसीपल डा. महल सिंह और पूरे स्टाफ को बधाई दी। इस अवसर पर डा. महल सिंह ने काउंसिल के अध्यक्ष सत्यजीत सिंह मजीठिया, छीना और परिषद सदस्यों को उनके निरंतर प्रोत्साहन और मार्गदर्शन के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

उन्होंने बताया कि कालेज में विभिन्न सुविधाओं के स्थलीय मूल्यांकन हेतु डा. जमुना डुवरू, पूर्व कुलपति, पद्मावती महिला विश्वविद्यालय, तृप्ति आंध्र प्रदेश, अध्यक्ष के रूप में डा. अरुण मइया, डीन, मणिपाल कालेज ऑफ हेल्थ प्रोफेशंस, मणिपाल, कर्नाटक सदस्य समन्वयक और डा. प्रशांक कुमार पात्रा, पूर्व प्रिंसीपल, कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर, ओडिशा ने एक सहकर्मी टीम के रूप में हाल ही में कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सहकर्मी टीम ने पाठ्यक्रम पहलुओं, शिक्षण, सीखने और मूल्यांकन, अनुसंधान और परामर्श, बुनियादी ढांचे, छात्र समर्थन और उन्नति, शासन और नेतृत्व और सर्वोत्तम प्रथाओं जैसे सात मापदंडों पर कॉलेज के प्रदर्शन का आकलन किया। कॉलेज ने सभी मानदंडों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और समग्र रूप से ए प्लस ग्रेड प्राप्त किया।