बनीखेत की ‘कुडिय़ां’ बनेंगी आत्मनिर्भर

योग मानव विकास ट्रस्ट में ब्यूटी कल्चर की परीक्षा पास करने वाली युवतियों को एनएचपीसी ने दी स्वयं रोजगार वृद्धि सामग्री

स्टाफ रिपोर्टर- बनीखेत
योग मानव विकास ट्रस्ट में ब्यूटी कल्चर की परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाली युवतियों को एनएचपीसी की ओर से स्वयं रोजगार वृद्धि सामग्री वितरित की गई है। इस किट में हेयर ड्रायर, मैनीक्योर, पैडीक्योर सहित ब्यूटी पार्लर कार्य संबंधी सामग्री उपलब्ध रहेगी। एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत के कार्यपालक निदेशक काजल साह ने सादे समारोह में युवतियों को यह सौगात प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस सामग्री से युवतियां अपने घरों या ब्यूटी पार्लर चलाकर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ा सकेगीं।

योग मानव विकास ट्रस्ट की अध्यक्ष किरण डोडेजा ने एनएचपीसी का युवतियों को स्वयं रोजगार वृद्धि सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए आभार जाताया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट पिछले 22 वर्षों की तरह भविष्य में भी नारी सशक्तीकरण की और कार्य करता रहेगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट 2002 से भारत सरकार के माध्यम व्यावसायिक द्गशिक्षण को प्रदान करके ग्रामीण लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने में कार्यरत है। व्यावसायिक प्रशिक्षण कोर्सों का संचालन कर अब तक लगभग तीन हजार से से अधिक नारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इनमें अधिकतर नारियां दस से पच्चीस हजार रुपए तक भी आजीविका परिवार व स्वयं आत्मनिर्भर हेतु अर्जित कर रही है।