पेंशनर्ज ने सरकार से मांगे लंबित भत्ते, एचआरटीसी पेंशनर कल्याण संघ ने राहत को उठाई आवाज

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नालागढ़

एचआरटीसी पेंशनर कल्याण संघ ने पेंशनरों ने पैंडिंग ड्यूज, मेडिकल भत्ते, वेतन एरियर जल्द जारी करने को लेकर आवाज़ बुलंद की है। बैठक में सभी प्रकार के बकाया राशि का भुगतान करने की भी सरकार से मांग रखी गई। नालागढ़ में प्रदेश अध्यक्ष केसी चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पेंशनरों ने कहा कि डेढ़ साल से मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग उठाई गई कि जो भी पेंशनरों के बकाया भत्ते पड़े हैं, उनका जल्द भुगतान किया जाए। बैठक में 65-70-75 साल पूरे करने वाले पेंंशनरों को पांच-दस-पंद्रह फीसदी वेतन वृद्धि की मांग की है। पेंशनरों ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हिमकेयर योजना के तहत जो लोगों को मेडिकल सुविधा दी जाती थी, अब उसे भी बंद किया जा रहा है।

वहीं नालागढ़ में आयोजित बैठक के दौरान शिमला के राजेंद्र ठाकुर को प्रदेश इकाई का प्रधान चुना गया। नानक शांडिल को मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में उपाध्यक्ष दयाल सिंह कंवर, महासचिव सुरेंद्र गौतम, मुख्य सलाहकार सत प्रकाश, अनूप कपूर, मनोज गौतम, किशौरी लाल, त्रिलोक कपूर, रघुबीर सिंह, कुलदीप कुमार, देवराज, जगतार सिंह ने विचार रखे।