केंद्र की योजनाओं का लाभ उठाएं लोग; खन्ना बोले, कार्यकर्ता हर जरूरतमंद तक पहुंचकर करें जागरूक

भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना बोले, कार्यकर्ता हर जरूरतमंद तक पहुंचकर करें जागरूक

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली, खरड़

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने जलवायु विहार खरड़ में लोगों के साथ मुलाकात के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अगर कोई केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं से वंचित रह गया है तो उसे उन योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर इसका लाभ दिलवाने में मदद करें। इस अवसर पर उनके साथ बीजेपी पंजाब के नेता खुशवंत राय गीगा भी उपस्थित थे। अविनाश राय खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पंजाब में लागू नहीं कर रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जारी किए गए व्हाइट पेपर पर बोलते हुए खन्ना ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा देश को बता दिया गया है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार के समय देश को किस तरह से लूट गया तथा नुकसान पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की बदौलत आज भारत विश्व की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में शामिल हो गया है। यूपीएस सरकार के शासन के दौरान कोयला घोटाला, स्पेक्ट्रम घोटाला कॉमनवेल्थ घोटाला आदि जैसे कई बड़े घोटाले हुए, जिसके चलते दुनिया में भारत की छवि धूमिल हुई तथा भारत को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा। पिछले 10 वर्ष के शासन में प्रधानमंत्रीके नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई तथा आज विश्व के लगभग सभी देश हर कार्य में प्रधानमंत्री की सलाह लेते हैं।