‘अपराजिता.. मैं चंबा की’ पर जगाया अलख

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर में छात्राओं को किया जागरूक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सांझा किए विचार

कार्यालय संवाददाता-भरमौर
महिला एवं बाल विकास के तत्वावधान में बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण भरमौर में अपराजिता.. मैं चंबा व ‘वो दिन’ योजना के तहत एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा.नलिन मिन्हास ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि ‘वो दिन’ योजना का उद्देश्य महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान हिम्मत व सहारा प्रदान करना है। उन्होंने मासिक धर्म के दौरान उचित आहार-व्यवहार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अवधि में हर रोज स्नान करना आवश्यक होता है। कपड़ा या नैपकिन लगाने से पहले और बाद में साबुन से हाथ अवश्य धोएं।

एक नैपकिन का एक बार ही इस्तेमाल करें। उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया की रोकथाम के लिए विस्तृत जानकारी भी प्रदान दी। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से महिलाओं और किशोरियों को इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जा रही हैं। शिविर में मास्टर ट्रेनर वंदना और अनामिका ने भी साफ-सफाई और मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता तथा संतुलित आहार के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण भरमौर की छात्राओं ने भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत अपने विचार भी सांझा किए। इस अवसर पर आईटीआई भरमौर से सुमन, परियोजना एवं बाल विकास कार्यालय से विनोद और छात्राओं सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।