ओल्ड पेंशन करें बहाल, वरना घेराव, पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी ने दी चेतावनी, मांगी राहत

निजी संवाददाता-मुकेरियां

पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी के राज्य कन्वीनर जसवीर तलवाड़ा, इकाई मुकेरियां के प्रधान रजत महाजन तथा महासचिव सतीश कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के इंतजार की इंतहा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि मुख्यमंत्री मान हमारी मांग पूरी करेंगे, किंतु एसओपी जारी न करने की वजह क्या है यह स्पष्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि मान सरकार को चाहिए कि वह पुरानी पेंशन के इंतजार की घडिय़ां तुरंत खत्म करें। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के नोटिफिकेशन को 15 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है किंतु अभी तक भी पंजाब के किसी कर्मचारी को पुरानी पेंशन नसीब नहीं हुई तथा उपरोक्त नोटिफिकेशन मात्र एक कागज का टुकड़ा ही साबित हुआ है।

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही पुरानी पेंशन बहाल न की गई तो 25 फरवरी को संगरूर में मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव किया जाएगा। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह तुरंत प्रभाव से कर्मचारियों की एनपीएस की कटौती बंद करें तथा जी पीएफ खाते खोले इसके अतिरिक्त उपरोक्त नेताओं ने केंद्र सरकार के बजट की भी कड़े शब्दों में निंदा की तथा इसको एनपीएस कर्मचारियों के लिए बेहद घातक बताया। इस अवसर पर जिला प्रधान संजीव धूत, वरिंदर विक्की, सत्य प्रकाश, प्रिंस गढ़दीवाल, राजदीप सिंह, बलविंदर टाक, बृजमोहन, परमजीत, लेक. राजेश कुमार, मनमोहन तलवाड़ा, चमनलाल, गुल्विंदर सिंह तथा सुरेंद्र सिंह आदि साथी उपस्थित थे।