पर्यटक स्थल जोत में फिर बिछी चांदी, ठंड बढ़ी

मौसम के करवट बदलते ही जोत में बर्फबारी शुरू, सडक़ पर यातायात बहाली का काम प्रभावित
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
पर्यटक स्थल जोत में शनिवार दोपहर बाद फिर से बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया है। बर्फबारी के चलते जोत का समूचा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। बर्फबारी के कारण जोत मार्ग पर यातायात बहाली का काम भी प्रभावित हुआ है। दोपहर बाद बर्फबारी का दौर आरंभ होते ही लोक निर्माण विभाग ने कर्मचारियों को निचले क्षेत्र में काम हेतु शिफट कर दिया है। जोत में गुरुवार को अढ़ाई फुट के करीब बर्फबारी रिकार्ड की गई थी। शुक्रवार को मौसम के साफ होते ही लोक निर्माण विभाग ने जोत मार्ग से बर्फ हटाने का काम आरंभ कर दिया था, जोकि शनिवार दोपहर बाद तक जारी रहा।

पीडब्ल्यूडी ने जेसीबी के सहयोग से बर्फ हटाते हुए जोत से करीब तीन किलोमीटर पीछे तक पहुंच गई थी। मगर मौसम के करवट बदलते ही जोत पर दोबारा से बर्फबारी का क्रम आरंभ होते ही लोक निर्माण विभाग की टीम को निचले क्षेत्र की ओर वापस लौटना पड़ा है। लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के कनिष्ठ अभियंता भास्कर सहगल ने बताया कि शनिवार को जोत पर दोबारा से बर्फबारी का दौर आरंभ होने से मार्ग पर यातायात बहाली का काम प्रभावित हुआ है। बर्फबारी का दौर थमने के बाद ही अब जोत मार्ग से बर्फ हटाने का काम आरंभ हो पाएगा। फिलहाल फील्ड स्टाफ को जोत के निचले हिस्से से बर्फ हटाने का काम करने के निर्देश दिए गए हैं।