गाड़ी में तस्करी की लकड़ी और कटर

लुडेरा चैकपोस्ट पर वन विभाग की टीम ने पकड़ीं मेंपल की 160 गांठें, आरोपी अरेस्ट

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
चंबा- साहो मार्ग पर वन विभाग की लुडेरा चैकपोस्ट पर टीम ने एक गाड़ी से 160 मेंपल की गांठें व कटर बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस संदर्भ में वन विभाग की टीम ने गाड़ी में सवार तीन लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम ने मेंपल की गांठों को भी जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी लोअर चंबा रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी मनोज कुमार को गुप्त सूचना हासिल हुई कि साहो की ओर से एक गाड़ी में मेंपल की गांठों की खेप चंबा की ओर लाई जा रही है।

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए तुरंत विभागीय टीम का गठन कर लुडेरा चैकपोस्ट पर नाका लगा दिया। इसी दौरान वहां से गुजर रही गाड़ी से 160 मेंपल की गांठें बरामद की हैं। इस पर वाहन में सवार पृथी रावल निवासी गांव थाली, टेक बहादुर निवासी गांव बदरंग जिला लाहुल स्पीति और संजय कुमार निवासी गांव गजनुईं को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को सीजेएम की अदालत में पेश किया जा रहा है। उधर, वनमंडलाधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।