पांगी में बर्फ की सुनामी…लोग कैद

पहाड़ों पर पांच तो किलाड़ में चार फुट हिमपात रिकार्ड; पोल टूटने से बिजली गुल, 19 पंचायतों में अंधेरा

निजी संवाददाता-पांगी
पांगी घाटी में पिछले तीन दिन से जारी बर्फबारी अब सफेद आफत बनकर रह गई है। पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ में चार और ऊपरी पहाडिय़ों पर पांच फुट के करीब बर्फबारी रिकार्ड की गई है। बर्फबारी के कारण बिजली के पोल व तारें टूटने से 19 पंचायतों में अंधेरा पसरने से ब्लैक आउट हो गया है। बर्फबारी के लगातार जारी रहने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर होकर रह गए हैं। अभी तक भी पांगी घाटी में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। बताते चलें कि रविवार शाम को पांगी घाटी में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। बर्फबारी के बीच बर्फीली हवाओं के कारण लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। हिमापात के कारण बिजली के पोल व तारें टूटने से अंधेरा छा जाने से घाटीवासियों की दिक्कतें दोगुना होकर रह गई हैं।

बर्फबारी का दौर जारी रहने से घाटी के मुख्य व संपर्क मार्गों पर यातायात भी ठप्प होकर रह गया है। घाटी में फुटों के हिसाब से बर्फ गिरने के चलते लोग बर्फबारी के बीच अनहोनी घटना की आशंका को शून्य करने के लिए घरों की छतों से बर्फ हटा रहे हैं। इससे घाटी के ग्रामीण रास्तों पर बर्फ के पहाड़ खडे हो गए हैं। उधर, उपमंडलीय प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए घाटी के लोगों से खराब मौसम के बीच आवाजाही न करने का आहवान किया है। उन्होंने साथ ही लोगों से हिमस्ख्लन संभावित क्षेत्रों की ओर रुख न करने को भी कहा है। बहरहाल, पांगी घाटी में लगातार जारी बर्फबारी के चलते लोग एक बार फिर से घरों में कैद होकर रह गए हैं। हिमपात के बीच हाड़ कंपा देने वाली ठंड के चलते पांगी घाटी कडाके की शीतलहर की चपेट में आई है।