युवाओं के कैरियर से खिलवाड़ बंद हो…

हाल ही में उत्तर प्रदेश में भी कांस्टेबल भर्ती के पेपर लीक होने का मुद्दा सुर्खियों में था। यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी को हुई थी और इसमें लगभग 45 लाख युवाओं ने अपना भविष्य बनाने के लिए भाग लिया था। माना जा रहा है कि यह एशिया की सबसे बड़ी भर्ती की परीक्षा थी। खबर यह भी है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। इसी तरह हिमाचल सरकार ने कुछ समय पहले प्रदेश का कर्मचारी चयन आयोग भंग कर दिया, क्योंकि सरकार को शायद यह शक था कि यहां कोई गड़बड़ चल रही है। इसकी वजह जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होना भी मानी जा रही है। परीक्षाओं के घोटालों पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए ताकि कैरियर से खिलवाड़ न हो।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा