चंबा में विद्यार्थियों-ग्रामीणों ने मतदान करने की ली शपथ

नगर संवाददाता-चंबा
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत शनिवार को जिला चंबा के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वीप के जिला नोडल अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को राजकीय महाविद्यालय लिल्हकोठी व भरमौर सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुलन, कोहल, राजनगर, डुगली, मंगला, ब्रेही, होली, कंदला, चंडी, कल्हेल और आईटीआई भरमौर में विद्यार्थियों, स्टाफ और ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान स्वीप टीम ने महाविद्यालय में न केवल विद्यार्थियों को मतदान का महत्त्व बताया बल्कि उन्हें अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

इन कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित सभी विद्यार्थियों और ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ भी ग्रहण करवाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों के बीच मतदान पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि जिला चंबा में मतदान को लेकर योजनाबद्ध तरीके से व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाई जा रही है।