बर्फबारी में ध्यान से लें सेल्फी…

देश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है। दिसंबर और जनवरी में बर्फबारी होती थी, लेकिन इस बार बर्फबारी कुछ देरी से शुरू हुई। हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुफरी, मनाली और अन्य क्षेत्रों में जो बर्फबारी हो रही है, उसका लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों का तांता यहां लगना शुरू हो गया है। लेकिन बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए हमें सरकार और प्रशासन के नियमों का पालन भी करना चाहिए।

ड्राइविंग भी सावधानी से करनी चाहिए और पहाडिय़ों में सावधानी से चलना चाहिए। जो पर्यटक स्थलों का रुख करते हैं, वहां जाकर लम्हे को यादगार बनाने के लिए सेल्फी भी खींचते हैं, लेकिन कुछ लोग सेल्फी खींचती बार लापरवाही भी बरतते हैं और सेल्फी जान पर भारी भी पड़ जाती है। सेल्फी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, इसलिए सतर्क रहने की सख्त जरूरत है।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा