कार्यशाला में अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

डाइट सरू में संस्कृत की कार्यशाला के समापन पर कार्यकारी जिला परियोजना अधिकारी ने की शिरकत

नगर संवाददाता-चंबा
डाइट सरू में संस्कृत विषय पर आयोजित पाच दिवसीय कार्यशाला का रविवार को विधिवत तरीके से समापन हो गया। कार्यशाला के समापन समारोह की अध्यक्षता कार्यकारी जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) नम्रता शर्मा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत भाषा विश्व की सबसे प्राचीन भाषा व सर्वोत्तम और सभी भाषाओं की जननी है। जन्म से मृत्यु पर्यन्त सभी संस्कार इसी संस्कृत वेद वाणी द्वारा संपन्न किए जाते हैं। उन्होंने प्रतिभागी अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। इस पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला अध्यापक ट्रेनिंग को-ओर्डिनेटर ओंकार वर्मा एवं अरविंद ठाकुर की देखरेख में सम्पन्न हुई।

कार्यशाला में स्रोत व्यक्ति के तौर पर चतर सिंह सूर्यवंशी, हेम सिंह ठाकुर, अमर सेन, सुरेश कुमार, संतोष कुमार व जोगिंद्र चौहान ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बच्चों में संस्कृत भाषा एवं संस्कृति के उत्थान के लिए सभी अध्यापकों ने अपने अपने विचार सांझा किए। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पठन, लेखन,श्रवण एवं भाषण कौशल की अभिवृद्धि हेतु परिचर्चा की गई। जिला को-ओर्डिनेटर ओंकार वर्मा ने सभी संस्कृत शिक्षकों का आह्वान किया कि बच्चों के बीच कक्षा-कक्ष में सभी अध्यापक संस्कृत-मय वातावरण का माहौल बनाएं। इस पांच दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न शिक्षा खंडों के बासठ संस्कृत अध्यापकों ने हिस्सा लिया।