आज से दो दिन टोल प्लाजा फ्री, संयुक्त किसान मोर्चा हरसे मानसर में 22 तक नहीं काटेगी पर्ची

निजी संवाददाता—तलवाड़ा

मुकेरियां-पठानकोट मार्ग पर पड़ते गांव हरसे मानसर पर स्थित टोल प्लाजा को संयुक्त किसान मोर्चा मुकेरियां व उनकी भ्रात्तरी छह यूनियस के सहयोग से हरसे मानसर पर स्थित टोल प्लाजा 20 से 22 फरवरी तक तीन दिनों के लिए केंद्र सरकार की किसान विरोधी व ताना शाही नीतियों के खिलाफ तीन दिनो के टोल प्लाजा को लोगों के लिए संयुक्त किसान मोर्चा टोल प्लाजा फ्री रखेगा। वहीं तीन दिन व रात के लिए पर्ची मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं व भाजपा विधायको के घरों का घेराव किस दिन को किया जाना है, इस कार्यक्रम की योजना भी 20 फरवरी को टोल प्लाजा पर होने वाली मीटिंग में कोई उचित निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान टोल प्लाजा पर दिन-रात को धरना-प्रदर्शन का आयोजन कर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली जाएगी।

सयुंक्त किसान मोर्चा पंजाब के मुकेरियां से नेता धर्मेंद्र सिंह सिंबली ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी, मुलाजिम विरोधी, किसान विरोधी और मजदूर विरोधी नीतियों के कारण भाजपा के शासन काल के दौरान आज हर वर्ग पीडि़त व पड़ताडित किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मात्र कारपोरेट समर्थक नीतियों के कारण जहां देश में अमीरी और गरीबी के बीच जमीन आसमान का अंतर बर चुका जो कि दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। केंद्र सरकार के कार्यकाल में निजीकरण समर्थक नीतियों के कारण रोजगार के अवसर लगातार कम होते जा रहे हैं, वही पर कृषि संकट भी निरंतर बढ़ता जा रहा है।