हाई-वे पर फंसा ट्राला…15 घंटे जाम

पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर रूगंडी नाले में हांफी गाड़ी, पावर प्रोजेक्ट की मशीनरी ने हटाया ट्राला

कार्यालय संवाददाता-भरमौर
पठानकोट-चंबा- भरमौर नेशनल हाई-वे पर बग्गा के समीप रूगंडी नाले में बीच रास्ते में ट्राला फंस जाने के कारण 15 घंटे यातायात ठप्प रहा। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मंगलवार दोपहर बाद ट्राला के बीच राह से हटने के बाद वाहनों की आवाजाही सामान्य हो पाई। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब नौ बजे रूगंडी नाला में ट्राला फंस गया। इसके चलते एनएच पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लग गई। एनएच बंद होने की सूचना पाते ही पावर प्रोजेक्ट की ओर से हाइड्रा व क्रेन भेज कर ट्राला को साइड में करके वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाने की कवायद आरंभ की गई।

कडी मशक्कत के बाद ट्राले को एनएच से हटाकर मंगलवार दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाया गया। गौरतलब है पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे पर तकरीबन चार जगह पुलों की कटिंग का काम चला हुआ है। इस कारण कई जगह सडक तंग हो गई है। लिहाजा एनएच के कच्चा व तंग होने के कारण इस तरह की समस्या लगातार आ रही है। बारिश के दिनों में वाहन चालकों व लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। उधर, एनएच मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा का कहना है की एनएच को खुला करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुल बनने के बाद इस प्रकार की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।