कांग्रेस के अपने ही बेगाने क्यों हो रहे…

‘हमें अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था, मेरी किस्ती भी डूबी वहां, जहां पानी कम था।’ कांग्रेस हाईकमान और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू इस गाने के बोल को गुनगुना रहे होंगे। हिमाचल राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग होना और प्रदेश की सुक्खू सरकार पर गिरने के बादल छाना, यह सिद्ध करता है कि कांग्रेस के अपने ही लोग अपनी ही पार्टी से परेशान हैं और पार्टी हाईकमान भी इस मनमुटाव को दूर करने में पूरी तरह नाकाम है।

उम्मीद थी कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार होने के कारण यहां इस बार के आम चुनाव में चार सीटों में से कुछ सीटें कांग्रेस अपने खाते में ला सकती थी, लेकिन यहां कांग्रेस की अपनी लड़ाई और विधायकों की बगावत ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया। अब जल्द ही कांग्रेस को अपना घर संभाल लेना चाहिए।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा