युवाओं का देश-समाज के लिए बहुत योगदान…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो प्रोग्राम में युवाओं से अनुरोध किया था कि वे राम जन्म भूमि में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गीत, भजन, कविता आदि लिखें। प्रधानमंत्री की इस बात पर गौर करते हुए बहुत से युवाओं ने यह काम भी किया। युवाओं का सही मार्गदर्शन किया जाए तो वे देश और समाज के लिए बहुत से नेक काम कर सकते हैं। स्वामी विवेकानंद जी ने युवा शक्ति के बारे में कहा था कि, ‘मेरा विश्वास युवा शक्ति पर है। इन्हीं में से मेरे कार्यकर्ता निकलेंगे, जो अपने पराक्रम से विश्व को बदल देंगे।’ युवा वर्ग का देश के विकास, देश और समाज में अच्छा बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान होता है। राष्ट्र और समाज को नई दिशा की ओर ले जाने के लिए युवाओं की सोच अहम भूमिका निभाती है। इस बात का गवाह तो इतिहास भी है।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा