मोदी की अगवाई में देश सुरक्षित, सांसद परनीत कौर ने डेराबस्सी संसदीय क्षेत्र से चुनाव अभियान का किया आगाज

निजी संवाददाता — डेराबस्सी

सांसद परनीत कौर ने रविवार को डेराबस्सी से अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव अभियान की शुरुआत की। इसी बीच बीजेपी नेता ने एसएमएस संधू के नेतृत्व में हुई बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए। धनौनी रोड पर स्थित एक मैरिज पैलेस में आयोजित बैठक के दौरान मंच की कार्यवाही का संचालन भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश गांधी ने किया। इस दौरान परनीत कौर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि अगला चुनाव बीजेपी के विकास मॉडल के आधार पर लड़ा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपना सारा फंड निर्वाचन क्षेत्र के लोगों पर खर्च किया है। इस मौके पर कांग्रेस नेता पुष्पिंदर मेहता, संजीव मेहता, रविंदर पाल शर्मा, गुलजार सिंह टिवाणा पूर्व सरपंच, मुबारकपुर से सनत भारद्वाज और जसपाल काका, सुशील धीमान, राकेश अचिंत, जसमेर राणा, सोनू अंतालाए वकील चंद, अमरेंद्र सिंह डिंपल ज्योली, हरमेश दपर अन्य नेता भाजपा में शामिल हुए जिनका परनीत कौर ने पार्टी में स्वागत किया और उन्हें पूरा सम्मान देने का वादा किया।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश सचिव संजीव खन्ना, जिला अध्यक्ष संजीव वशिष्ठ, पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील राणा, मंडल अध्यक्ष अमन राणा, एकता नागपाल, रवींद्र वैष्णव, शिव कुमार टोनी समेत अन्य नेता बैठक के दौरान मौजूद रहे। सांसद परनीत कौर हलके के लिए कोई बड़ा काम नहीं गिना सकीं बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए चार बार सांसद रहीं परनीत कौर डेराबस्सी हलके के लिए एक भी बड़ा काम गिनाने में असमर्थ दिखीं। इलाके में पिछले पांच सालों में उनपस्थित रहने पर कहा कि आगे आने वाले समय मे वह इलके की तरफ पूरा ध्यान देंगे।