310 छात्रों को मिलेगी स्नातक उपाधि, राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में आज सजेगा दीक्षांत समारोह

जिला संवाददाता-कांगड़ा

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) दीक्षांत समारोह शुक्रवार को आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022- 2023 के कुल 310 स्नातकों को स्नातक की उपाधि प्रदान की जाएगी। निफ्ट संस्थान कांगड़ा के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार रांगड़ा ने बताया इस दीक्षांत समारोह की विशेषता स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम मास्टर इन फैशन मैनेजमेंट के बैच को भी स्नातकोत्तर की उपाधि प्रदान करना है। यह कार्यक्रम मुख्यातिथि के रूप में प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर जेजे वलाया की उपस्थिति से शोभित होगा। अपने प्रतिष्ठित डिजाइनों और नवीन रचनाओं के लिए जाने वाले फैशन उद्योग के दिग्गज जेजे वलाया की उपस्थिति इस अवसर पर ग्लैमर और प्रेरणा का स्रोत बनेगी। दीक्षांत समारोह में तनु कश्यप आईएएस महानिदेशक और वरिष्ठ प्रो. डा. सुधा ढींगरा, डीन की गरिमामयी उपस्थिति होगी।

प्रोफेसर डा. राहुल चंद्रा, परिसर निदेशक के अनुकरणीय नेतृत्व में यह दीक्षांत आप सभी से उपलब्धि, रचनात्मकता और समर्पण का उत्सव होने का वादा करता है। इसके साथ ही इस बार के दीक्षांत समारोह में प्रदेश के लगभग 33 विद्यार्थियों को यह डिग्री प्रदान की जाएगी और निफ्ट कांगड़ा सभी हितधारकों, पूर्व छात्रों, संकाय और छात्रों को इस महत्त्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाने में शामिल होने के लिए हार्दिक निमंत्रण देता है। इस अवसर पर निफ्ट संस्थान के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार रांगड़ा, सीएसी सौरव चर्तुवेदी, नीरज जसवाल, अविनाश कंडवाल अस्सिटेंट डायरेक्टर, कमलजीत सिंह मीडिया को-आर्डिनेटर निफ्ट संस्थान कांगड़ा मौजूद रहे।