28 मार्च से 90 हजार छात्र देंगे परीक्षाएं, फाइनल डेटशीट जारी, रेगुलर के साथ रि-अपीयर एग्जाम भी

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल प्रदेश विवि ने यूजी बीए प्रथम और दूसरे वर्ष की फाइनल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। 28 मार्च से ये परीक्षाएं होनी है, जिसके लिए करीब 90 हजार छात्र परीक्षा देंगे। एचपीयू की ओर से सभी कॉलेजों से इसके लिए आपतियां और सुझाव मांगे गए थे जिसके बाद अब ये फाइनल डेटशीट जारी कर दी गई है।

तीसरे वर्ष के 30 हजार छात्रों के लिए पहले ही डेटशीट जारी कर दी गई थी। इसके साथ ही बीए, बीएसई, बीकॉम सेकेंड ईयर के लिए भी डेटशीट जारी कर दी गई है। ये परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 15 मई तक चलेगी। सुबह और शाम दोनों सत्र में ये परीक्षाएं करवाई जाएगी। एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो एसएस कौशल ने बताया कि सभी कॉलेज प्राचार्यों को ये निर्देश दिए गए हैं कि यदि इस डेटशीट में किसी भी तरह का बदलाव होता है, तो उसके बारे में वेबसाइट के जरिए ही अपडेट किया जाएगा। इसकी जानकारी कॉलेज मुखिया को सभी छात्रों को भी देनी होगी। इसके साथ ही रेगुलर छात्रों के साथ ही इक्डोल, लेट कॉलेज स्टूडेंट, रि-अपीयर वाले छात्रों की भी ये परीक्षाएं होंगी। इंटरनल असेस्मेंट, सीसीए अपलोड और वेरिफाई न होने पर छात्रों के परीक्षा रोलनंबर जनरेट नहीं होंगे।