प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एआई टैक्नोलॉजी अपनाओ…

देश में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक की खबरें सुर्खियों में आती हैं। जिस देश में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हो चुकी हों, चंद पैसों की खातिर जहां लोग अपना ईमान बेच देते हों, वहां पेपर लीक के मामले शायद ही रुकें। बेशक सरकारें इसके लिए सख्त कानून ही क्यों न बना दें, हमारे देश में कानूनों का पालन कितना होता है, अगर होता तो आज न तो पेपर लीक के मामले बढ़ते, न ही भ्रष्टाचार। पेपर लीक के मामले शायद कुछ ऐसे भी होंगे जो सुर्खियों में न आए हों, अंदरखाते इसके लिए क्या घिनौना खेल किया जाता है, इसकी भनक किसी को नहीं लगती है।

इसलिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऐसी व्यवस्था की जाए, जिसमें पेपर इस ढंग से तैयार किए जाएं जो शत-प्रतिशत कंप्यूटर प्रोग्राम से तैयार हों। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एआई टैक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाए।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा