जीना मुश्किल कर रहा वायु प्रदूषण…

हाल ही में स्विस ग्रुप आईक्यू एयर ने विश्व भर के उन देशों की सूची जारी की है जिनमें सबसे ज्यादा प्रदूषण है। इस सूची में हमारे देश की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली को सबसे ज्यादा प्रदूषित बताया गया है। इस सूची के अनुसार पिछले साल 134 देशों में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बाद हमारे देश की वायु गुणवत्ता बेहद खराब थी। वर्ष 2019 में भी ग्रीनपीस और एयर विजुअल की रिपोर्ट में बताया गया था कि दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों में भारत के बहुत से शहरों में प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है। इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के सात शहर भी शामिल हैं।

यह भारत के लिए बहुत चिंताजनक है। यदि इस बढ़ते प्रदूषण की चिंता का चिंतन नहीं किया गया तो वह दिन दूर नहीं, जब यह प्रदूषण बहुत बड़ी मुसीबत खड़ा कर देगा। -राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा