अमन भल्ला इंस्टीट्यूट की होनहार चमकी, आईकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने करवाई प्रतियोगिता

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— पठानकोट

आईकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कपूरथला ने दो दिवसीय इंटर कॉलेज स्पोट्र्स मीट करवाई। इस मीट में यूनिवर्सिटी के अधीन आने वाले 25 से ज्यादा कालेजों ने भाग लिया, जिसमें अमन भल्ला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूस कोटली के 20 छात्रों ने भी इंटर कालेज स्पोट्र्स मीट में बढ़-चढक़र भाग लिया। स्पोट्र्स मीट उद्घाटन समारोह में यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. सुशील मित्तल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को बधाई दी। दो दिवसीय इंटर कालेज स्पोट्र्स मीट क्वेबेया ब्रेंडा ने 100 मीटर रेस में दूसरा, 200 मीटर रेस में तीसरा स्थान और लांग जंप में भी दूसरा स्थान हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया। दो दिवसीय इंटर कालेज स्पोट्र्स मीट में उम्दा प्रदर्शन कर कालेज पहुंचने पर कालेज मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष रमन भल्ला, चेयरपर्सन अनु भल्ला, मैनेजिंग डायरेक्टर डा. पूजा ओहरी, इंजीनियरिंग कालेज के प्रिंसीपल डा. रजत अरोड़ा आदि मौजूद रहे।