केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने को दो अप्रैल तक करें आवेदन, इस तिथि को होगी परीक्षा

जुलाई सत्र की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन सात जुलाई, 2024 को किया जाएगा। परीक्षा 136 शहरों और 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जुलाई सत्र की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.inपर जाकर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख दो अप्रैल है।

सीबीएसई द्वारा आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषाएं, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्त्वपूर्ण तिथियों के विवरण सहित विस्तृत सूचना बुलेटिन शीघ्र ही सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/पर उपलब्ध होगा। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे केवल उपर्युक्त वेबसाइट से सूचना बुलेटिन डाउनलोड करें और आवेदन करने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें। सीटीईटी परीक्षा के लिए केवल पेपर I या II के लिए सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क देना होता है। हालांकि, पेपर I और II दोनों के लिए आवेदन करने के लिए 1200 रुपए बतौर फीस जमा करनी होती है। इसके अलावा, एससी/एसटी के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 500 रुपए और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।