लोथल में नुक्कड़ नाटक से कन्या भू्रण हत्या पर प्रहार

जागोरी संस्था चंबा ने मां-बेटी मेले में करवाई म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी प्रतियोगिता

नगर संवाददाता-चंबा
जागोरी संस्था चंबा की और से विकास खंड मैहला की लोथल पंचायत में मां-बेटी मेले का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जागोरी संस्था की समन्वयक उमा कुमारी ने की। मां-बेटी मेला करवाने का मुख्य उद्देश्य मां बेटी के रिश्ते में मजबूती लाना तथा इनके बीच की दूरी को कम करना है।

इस दौरान किशोरियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन्होंने दहेज प्रथा, कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर कविताएं भाषण गीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रकाश डाला गया। इसके साथ साथ मां-बेटी की आपसी म्यूजिकल चेयर रेस व रस्साकशी खेलें भी करवाई गई। मां-बेटी की आपसी म्यूजिकल चेयर रेस व रस्साकशी खेलों में जीत को खूब पसीना बहाया। कार्यक्रम के दौरान लडक़ों ने लड़कियां की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में जागोरी टीम से मखणी, ललिता, कुंता और रवाना के अलावा किशोरियों, आगंनबाड़ी की कार्यकर्ताओं के अलावा माताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।