मोहाली में जैव उर्वरक परीक्षण लैब, कृषि मंत्री गुरुमीत सिंह ने 2.5 करोड़ से बनने वाली प्रयोगशाला की रखी नींव

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

पंजाब के कृषि मंत्री मोहाली फेज-6 में करीब 2.5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बायोफर्टिलाइजर टेस्टिंग लैबोरेटरी के निर्माण कार्य की शुरुआत गुरुमीत सिंह खुडिय़ां ने की। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने किसानों को खुश करने के लिए कई सराहनीय फैसले लिए हैं और लगातार कई फैसले लिए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला के तहत प्रदेश में 3 जैव उर्वरक परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। गुरदासपुर में पहली प्रयोगशाला का निर्माण शुरू हो चुका है। ऐसी ही एक लैब बठिंडा में भी बनाई जानी है।

उन्होंन कहा कि पहले बायोफर्टिलाइजर के नाम पर कई तरह की गलत दवाएं बेची जाती थीं और जब ऐसी दवाओं की बिक्री रोकने के लिए सैंपल भरकर जांच करनी होती थी, तो उन्हें राज्य के बाहर दूसरे राज्यों की प्रयोगशालाओं में भेजना पड़ता था, लेकिन अब पंजाब सरकार ने अपने राज्य में ही ऐसी प्रयोगशालाएं बनाने का फैसला किया ह। इन प्रयोगशालाओं के खुलने से पंजाब के किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले जैव उर्वरक मिलेंगे और जहर मुक्त खेती को बढ़ावा मिलेगा। पंजाब सरकार द्वारा बनाई जा रही नई कृषि नीति का जिक्र करते हुए श्री खुदियास ने कहा कि इस नीति को लागू करने में कुछ समय लग सकता है, लेकिन वे यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस नीति में कोई खामियां न हों जिससे किसानों को कोई कठिनाई हो।