सील होंगी पड़ोसी राज्यों की सीमाएं, समीक्षा बैठक के दौरान बोले मुख्य सचिव

विशेष संवाददाता — शिमला

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पड़ोसी राज्यों से सटी सीमा क्षेत्रों को सील करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही शराब और अन्य प्रलोभनों के अवैध उपयोग को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में कर्मचारियों को जानकारी देने के निर्देश जारी किए हैं। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग को दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं की सहायता के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर सहित स्वयंसेवकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने और छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं का मतदाता सूची में नामांकन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि जिन विभागों को जो भूमिका दी गई है वे उसका ईमानदारी से पालन करे। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को लाइसेंसी हथियारों की शत-प्रतिशत जमाबंदी और लंबित गैर जमानती वारंटों का निष्पादन सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व, जल शक्ति विभाग और गृह, ओंकार चंद शर्मा, प्रमुख सचिव वित्त देवेश कुमार, सचिव प्रशासनिक सुधार सी पालरासू, सचिव शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क राकेश कंवर, पुलिस महानिदेशक संजीव रंजन ओझा भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए।