ईपीएफओ में बंपर वैकेंसी, 18 से 30 वर्ष के इच्छुक अभ्यर्थी 27 मार्च तक करें अप्लाई

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

ईपीएफओ में बंपर भर्तियां निकली हैं, यूपीएससी द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर ईपीएफओ में पीए के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च, 2024 हैं। बता दें कि, ईपीएफओ में पीए पद के लिए केवल दो चरण होते हैं, पहला लिखित परीक्षा और दूसरा कौशल परीक्षा हैं, जो उम्मीदवार पहले चरण को पास कर लेंगे, तो वे दूसरे चरण के लिए बुलाए जाएंगे।

जनरल, ईडब्ल्यूउस और अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी के कैंडीडेट के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित है। ईपीएफओ पर्सनल असिस्टेंट बनने के लिए स्नातक की डिग्री और स्टेनोग्रॉफी और टाइपिंग में दक्षता होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वही, ओबीसी, एससी/एसटी को छूट मिलेगी।

पदों का ब्यैरा
जनरल — 132
एससी — 48
एसटी — 24
ओबीसी — 87
ईडब्ल्यूएस— 32