फोक डांस में चंबा आईटीआई की धाक

जिलास्तरीय खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाडिय़ों ने जीत को बहाया पसीना, आज होगा प्रतियोगिता का समापन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
आईटीआई चंबा में सरकारी/ निजी आईटीआई छात्र वर्ग की चार दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को हाई जंप के मुकाबले में आईटीआई चंबा के भवानी व आईटीआई गरनोटा के तुषार कालिया संयुक्त तौर से पहले और आईटीआई गरनोटा के मोहित कपूर दूसरे स्थान पर रहे। ट्रिपल जंप में आईटीआई गरनोटा का तुषार कालिया विजेता व आईटीआई लचोड़ी का नागेश उपविजेता रहा। लांग जंप के मुकाबले में गुरु तेग बहादुर आईटीआई के आरिफ पहले व आईटीआई चंबा का वरुण दूसरे स्थान पर रहा। वालीबाल के फाइनल मुकाबले में आईटीआई चंबा ने आईटीआई गरनोटा को हराकर विजेता की ट्राफी चूमी। खो-खो के फाइनल में आईटीआई चंबा ने आईटीआई बोंखरी मोड को हराया। बैडमिंटन के फाइनल में आईटीआई बोंखरी मोड विजेता व आईटीआई चंबा उपविजेता रही।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता के फोक डांस व सोलो सांग में भी आईटीआई चंबा ने विजेता का खिताब जीता है। आईटीआई चंबा के प्रिंसीपल ईं विपिन शर्मा ने बताया कि इस चार दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा। प्रतियोगिता के समापन मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा आईपीएस शिवानी मेहला बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगीं। मुख्यातिथि विभिन्न मुकाबलों के विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत भी करेंगीं। उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चंबा की नौ सरकारी व निजी आईटीआई के करीब तीन सौ प्रशिक्षु खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।