महिलाओं के लिए सोच में बदलाव जरूरी, डीएवी कालेज अमृतसर में महिला दिवस पर कार्यक्रम

निजी संवाददाता— अमृतसर

डीएवी कालेज अमृतसर के वूमन एंपावरमेंट कम ग्रीवेंस रिड्रेसल सेल द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ प्रिंसीपल डा. अमरदीप गुप्ता ने किया। स्टूडेंट्स ने हरे-भरे पौधों से महिला सशक्तिकरण पर बात की। डा. गुप्ता ने बताया कि इस बार महिला दिवस का थीम ‘इन्वेस्ट इन वूमन, एक्सीलरेट प्रोग्रेस’ है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और आर्थिक स्वतंत्रता से ही महिला सशक्त हो सकती है।

अत: महिला शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए उन्हें अधिक से अधिक सुविधाएं देना आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर डा. नीरज गुप्ता, प्रो. रिचा महाजन, प्रो. रेणु शर्मा, प्रो लवलीन, प्रो. मनीष कपूर, प्रो. स्मृति और प्रो. शिवानी सनन उपस्थित रहे।