सीएम को जनता से ज्यादा केजरीवाल से प्यार, पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने भगवंत मान पर साधा निशाना

शिरोमणि अकाली दल के पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने भगवंत मान पर साधा निशाना

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने राज्य और राज्य के लोगों से ज्यादा केजरीवाल से प्यार करते हैं। रविार को स्थानीय सेक्टर 66 में आयोजित खचाखच भरी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र में जहरीली शराब से इतना हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं, जो बेहद शर्मनाक और शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि पंजाब के हित केवल शिरोमणि अकाली दल के हाथों में सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में सक्रिय सभी राजनीतिक दलों का रिमोट कंट्रोल दिल्ली के हाथों में है और वे दिल्ली के आदेशों के अनुसार ही काम करते हैं, लेकिन शिरोमणि अकाली दल पंजाब की अपनी पार्टी है और पंजाब के हितए पंजाबियों और पंजाबियत हमें सबसे प्रिय हैं। डा. चीमा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल का इतिहास इस बात का गवाह है कि पार्टी ने कभी भी पंजाब और पंथ के हितों की अनदेखी कर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब पंजाब में खतरनाक मोड़ पर खड़ा है। सरकार और प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है।

पंजाब के इन हालातों में भी जब पंजाब के मुख्यमंत्री गाना गा रहे हैं तो पंजाब की जनता खुद ही अंदाजा लगा लेगी कि राज्य कहां खड़ा हैण् उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दिल्ली की तरह पंजाब में लागू की गई शराब नीति की जांच करानी चाहिएण् उन्होंने कहा कि पंजाब में दिल्ली से भी बड़ा शराब घोटाला होगा। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के अधिक से अधिक सदस्यों को जिताकर संसद में भेजें ताकि पंजाब और सिख पंथ की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जा सके। इस अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सदस्य बीबी परमजीत कौर लांडरां और वरिष्ठ अकाली नेता बीबी कुलदीप कौर कंग ने भी संबोधित किया। रमन अरोड़ा और हरमिंदर धीमान के नेतृत्व में हुई इस बैठक के दौरान बड़ी संख्या में इलाके की महिलाएं और युवा मौजूद थेए सोनी सोनी बड़ी महासचिव यूथ अकाली दल पंजाब, तरणप्रीत सिंह अध्यक्ष यूथ अकाली दल मोहाली, हरजिंदर सिंह बलौंगी, रुस्तम सरपंच, वरिष्ठ अकाली नेता रमनदीप बावा, गुरविंदर सिंह बैदवान, जगदीप बड़ीए रमन अरोड़ा फेज 2, परमिंदर सिंह लवली, हरदीप धीमान सेक्टर 66, रोकी बराड़, सब्बी, मनप्रीत सिंह बराड़, संदीप सन्नी, सुखजिंदर सिंह सोनू, राजन। जगतार सिंह लौंडरां मेंबर पंचायत और गुरप्रीत सिंह धोबीबाजों में पंचायत सदस्य विशेष रूप से शामिल थे।