सुप्रिया-अहीर के खिलाफ भेजी शिकायत, हिमाचल भाजपा कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर की ओर से की गई कम्प्लेंट

मंडी से भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रणौत पर की थी भद्दी टिप्पणी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला

हिमाचल भाजपा ने मंडी से भाजपा प्रत्याशी घोषित अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ सोशल मीडिया पर भद्दी और अपमानजनक टिप्पणियां करने पर कांग्रेस डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग को शिकायत की है। यह शिकायत भाजपा कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर की ओर से की गई है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक और इंस्टाग्राम पर कंगना रणौत के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट डाली गई थी। भाजपा ने कहा कि यह भूल वश या अकाउंट हैक करके की गई गलती नहीं है, बल्कि कांग्रेस के नेता महिलाओं के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां आदतन करते हैं।

यह न सिर्फ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं में भी और आईटी एक्ट के तहत भी इन पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसी शिकायत की एक प्रति मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल को भी दी गई है।