नीट परीक्षा फॉर्म की करेक्शन विंडो खुली, इच्छुक अभ्यर्थी 20 मार्च तक कर सकेंगे संशोधन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) के आवेदन फॉर्म में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो सोमवार को ओपन कर दी। मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस समेत विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले को इच्छुक छात्र अपने आवेन फॉर्म करेक्शन करवा सकते हैं। नीट यूजी 2024 के फॉर्म में संशोधन ऑफिशियल वेबसाइट e&ams.nta.ac.in/NEET पर जाकर किए जा सकते हैं। आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए अभ्यर्थियों को इस वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद अप्लाई करना होगा। एनटीए ने नीट 2024 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों से कहा है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और संबंधित सूचनाओं को वेरिफाई करें और यदि कोई सूचना गलत समझ आती है, जो उसमें संशोधन करें। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन 20 मार्च को रात 11:50 बजे तक करवाया जा सकता है।

एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस डेडलाइन के बाद अभ्यर्थियों को आगे आवेदन फॉर्म में संशोधन का मौका नहीं दिया जाएगा। आवेदन में संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क भी देना होगा, जिसका भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या यूपीआई ऑनलाइन पेमेंट के जरिए किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन फॉर्म में संशोधन बहुत ही सोच समझकर करें। आवेदन फॉर्म में फाइनल संशोधन तभी स्वीकार किया जाएगा, जब इसके लिए जरूरी शुल्क जमा करवा दिया जाएगा। आपको बता दें कि नीट यूजी 2024 परीक्षा पांच मई, 2024 को होने की संभावना है। हालांकि लोकसभा चुनावों के चलते परीक्षा तिथियों में बदलाव हो सकता है। नीट यूजी परीक्षा में हर साल करीब 20 लाख छात्र भाग लते हैं। इस साल नीट में रिकॉर्ड 23 लाख के करीब आवेदन आए हैं। नीट यूजी फॉर्म मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी को छोडक़र सभी सूचना में संशोधन किया जा सकता है। आपको बता दें कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का आधार वेरिफिकेशन भी किया जा सकता है।