डेराबस्सी में बनेगा कोर्ट कांप्लेक्स, जस्टिस अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल, जस्टिस लपिता बनर्जी का आश्वासन

निजी संवाददाता — डेराबस्सी

हर वर्ष की तरह वर्ष के अंत में मार्च माह के दौरान पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जिला एवं उपमंडल स्तर पर गठित अदालतों का निरीक्षण करते हैं। इसी कड़ी में पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल और जस्टिस लपिता बनर्जी शनिवार को डेराबस्सी तहसील परिसर में अस्थायी अदालत में शामिल हुए और इस मौके पर उन्हें वकीलों और आम जनता की समस्याओं को सुना व जल्द हल करने का वादा किया। गौरतलब है कि डेराबस्सी के तहसील परिसर में वर्ष 2008 में एक अस्थायी अदालत की स्थापना की गई थीए लेकिन सोलह साल बीत जाने के बाद भी आज तक डेराबस्सी में स्थायी अदालतें स्थापित नहीं हो सकीं, जिससे तहसील परिसर में पार्किंग व वकीलों के चैंबर के लिए जगह कम हो गई है, जिसके चलते तहसील कांप्लेक्स मे आने वाले लोगों को और वकीलों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

वहीं, ट्रैफिक पुलिस के लिए भी ये सिर का दर्द बना हुआ है, जिसके चलते वकीलों ने जस्टिस अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल, जस्टिस लपीता बनर्जी से डेराबस्सी में कोर्ट कांप्लेक्स बनाने की अपील की। इसके जवाब में उन्होंने वकीलों को आश्वासन दिया कि डेराबस्सी सब-डिविजन के अंतर्गत अंबाला चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित न्यायिक परिसर का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर डेराबस्सी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्ष जोशी ने कहा कि डेराबस्सी के वकील लंबे समय से कोर्ट कांप्लेक्स की कमी से जूझ रहे हैं। कुछ समय पहले पंजाब सरकार की ओर से डेराबस्सी में कोर्ट कांप्लेक्स बनाने के लिए छह करोड़ रुपए जारी किए गए थे, लेकिन आज तक डेराबस्सी में कोर्ट कांप्लेक्स बनाने का काम रुका हुआ है। इस मौके पर पवलीन सिंह सिविल जज सीनियर डिवीजन डेराबस्सी, मनजोत कौर सिविल जज जूनियर डिवीजन डेराबस्सी, रमेश कुमार सिविल जज जूनियर डिवीजन डेराबस्सीए नायब तहसीलदार हरिंदरजीत सिंह पुनिया और थाना प्रमुख डेराबस्सी अजितेश कौशल, पूर्व अध्यक्ष मुकेश गांधी व अन्य मौजूद रहे।