उत्तराखंड में हिमाचल के बागी विधायकों के इर्द-गिर्द सीआरपीएफ, होटल के बाहर कड़ा पहरा

विशेष संवाददाता-शिमला
हिमाचल के बागी विधायकों का डेरा ऋषिकेश शिफ्ट होते ही अब राजनीतिक हलचल का केंद्र भी बदल गया है। शुक्रवार को पंचकूला से छह बागियों समेत तीन निर्दलीय विधायकों के साथ ही दो भाजपा विधायक ऋषिकेश पहुंच गए थे। यहां उन्हें एक होटल में ठहराया गया है। शनिवार को इन विधायकों की सुरक्षा में लगी सीआरपीएफ की टुकड़ी भी ऋषिकेश पहुंच गई, जिस होटल में बागी विधायक ठहरे हैं उसे छावनी की शक्ल दे दी गई है। विधायकों को ऋषिकेश से करीब 35 किलोमीटर दूरी पर कोडिय़ाला में एक निजी होटल में ठहराया गया है। विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और इसकी सुनवाई अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है। ऐसे में संभावना है कि बागियों की चहलकदमी अब ऋषिकेश से दिल्ली के बीच में होगी।

इस फेरबदल के पीछे बागियों और राज्य सरकार के बीच बढ़ती नजदीकियों को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। गौरतलब है कि करीब दस दिन तक पंचकूला में रहने के दौरान बागी भाजपा के अलावा कांग्रेस के संपर्क में भी आ रहे थे। विक्रमादित्य सिंह मीडिया की मौजूदगी में उस होटल में पहुंचे जहां बागियों को ठहराया था। इसके बाद उन्होंने बागियों की शर्तांे की जानकारी दिल्ली में महासचिव प्रियंका गांधी को दी थी। इसके अलावा हिमाचल के एक अन्य मंत्री भी पंजाब में डेरा जमाए बैठे थे। यह मंत्री दिल्ली के भी दो दौरे कर चुके हैं और पंजाब में इनकी मौजूदगी के दौरान ही बागियों को साधने का प्रयास भी चल रहा था। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा था कि कोई घर वापसी करना चाहे तो उसके लिए दरवाजे खुले हैं। ऋषिकेश में बागी विधायकों के साथ तीन निर्दलीय और दो भाजपा विधायक भी होटल में घूमते हुए गुफ्तगू करते दिखे। विधायकों को लेकर होटल के आसपास के सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।