सलूणी में दीपराज और श्वेता चुने एथलीट आफ द मीट

राजकीय महाविद्यालय सलूणी में खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा

निजी संवाददाता-सलूणी
राजकीय महाविद्यालय सलूणी में दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स मीट का मंगलवार को समापन हो गया। एथलेटिक्स मीट में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्र वर्ग में दीपराज व छात्रा वर्ग में श्वेता को एथलीट आफ द मीट चुना गया। समापन मौके पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मोहिंद्र कुमार सलारिया ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलूणी के प्रिंसीपल प्रवीन कुमार व इतिहास के प्रवक्ता दौलत राम विशेषातिथि के तौर पर मौजूद रहे। मंगलवार को एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन उंची कूद, लंबी कूद, गोल फेंक व भाला फेंक के मुकाबले करवाए गए। मुख्यातिथि डा. मोहिंद्र सलारिया ने एथलेटिक्स मीट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुबारकबाद दी। उन्होंने छात्रों को शैक्षणिक सहित खेलकूद गतिविधियों में बढ-चढकर हिस्सा लेने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है।

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में पहली मर्तबा वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। उन्होंने इसके सफल आयोजन में सहयोग देने वालों का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने साथ ही विजेता खिलाडियों व मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इस दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट में 133 खिलाडियों ने विभिन्न मुकाबलों में दमखम दिखाया। इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय सलूणी के गैर प्राध्यापक वर्ग में कृष्णा देवी, बीना देवी, हंसराज, हरेंद्र कुमार, महेंद्र और प्राध्यापक वर्ग में सहायक प्रोफेसर शुभम डोगरा, सहायक प्रोफेसर पंकज कुमार, सहायक प्रोफेसर दिनेश कुमार, सहायक प्रोफेसर डा. सौरभ मिश्रा, सहायक प्रोफेसर पिंकी देवी, सहायक प्रोफेसर गुरदेव सिंह और अंग्रेजी के प्रवक्ता तेजेंद्र नेगी भी मौजूद रहे।