उपायुक्त ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

स्ट्रांग रूम पर तय सीमा के अंदर सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने के दिए निर्देश
कार्यालय संवाददाता-भरमौर
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत मतदान के लिए की जाने वाली महत्त्वपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए गुरुवार को लघु सचिवालय पट्टी में जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से संबंधित महत्त्वपूर्ण व्यवस्थाओं में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्वीप और अन्य संबंधित गतिविधियों के आयोजन के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम पर समयबद्ध सीमा के भीतर सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित बनाने के लिए नोडल अधिकारियों से गंभीरता और तत्परता के साथ कार्य करने को कहा।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों के साथ भरमौर में विभिन्न विभागों में चल रहे कार्य व योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कार्यों को तेजी प्रदान कर शीघ्र से शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मणिमहेश यात्रा से संबंधित कार्य पर भी चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को मणिमहेश यात्रा से संबंधित कार्य का पुख्ता प्रबंध करने को भी कहा। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने ईवीएम एंवम वीवीपैट मशीनों के रखने वाले स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। और साथ में चुनावी तैयारी का जायजा भी लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर, एसडीम कुलबीर सिंह राणा ,तहसीलदार तेजराम ,वन मंडल अधिकारी नरेंद्र सिंह ,अधिशाषी अभियंता मीत शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।