लाखों खर्च करने के बाद भी भरमौर पार्किंग में शौचालय बना सफेद हाथी

नगर संवाददाता-भरमौर
मुख्यालय के ओल्ड बस स्टैंड के पास पार्किंग के साथ लाखों की राशि खर्च कर बनाए गए शौचालय सफेद हाथी साबित हो रहे है। हालात यह है कि निर्माण के बाद शौचालय के दरवाजे पर ताले लटका दिए गए है। इसके चलते लोगों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। लिहाजा लाखों की राशि खर्च करने के बाद भी इसका अभी तक उपयोग न हो पाना व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खडा करता है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदार के जरिए भरमौर के ओल्ड बस स्टेंड स्थित पार्किंग के साथ शौचालय का निर्माण करवाया गया था। इसके पीछे का मकसद धार्मिक नगरी में आने वाले लोगों को सुविधा प्रदान करना था। हैरत की बात है कि शौचालय के निर्माण को एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन इनको अभी तक उपयोग में ही नहीं लाया ला सका है। हालात यहां तक पहुंच गए है कि शौचालय के आसपास व बाहर घास उग आई है और भीतर भी इसका हालत बद से बदत्तर होती जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मणिमहेश यात्रा के दौरान यहां पर हजारों की तादाद में यात्री देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचते है। लिहाजा यहां पर शौचालयों की सही व्यवस्था न होने के चलते उन्हें भी दिक्कत उठानी पड़ती है। उनका कहना है कि उपमंडल मुख्यालय होने के चलते क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से भी लोग खरीददारी और सरकार कामकाज के लिए यहां पहुंचते है। उन्हें भी शौचालय की व्यवस्था न होने के चलते परेशानी उठानी पडती है। खासकर महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कत यहां झेलनी पड रही है। स्थानीय लोगों ने उपमंडलीय प्रशासन से मांग की है कि संबंधित विभाग को शौचालय की साफ-सफाई कर सुचारू रूप से चलाने के आदेश दिए जाए।