अमरूद बाग घोटाले में ईडी की दबिश, व्यापारियों-प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

चंडीगढ़-मोहाली और फिरोजपुर संग कई जगहों पर छापामारी, व्यापारियों-प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

ईडी ने बुधवार को एयरपोर्ट रोड पर एयरोट्रोपोलिस परियोजना के लिए ग्रेटर मोहाली डिवेलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) द्वारा भूमि अधिग्रहण के दौरान इस जमीन पर नकली अमरूद के बागीचे दिखाए और गमाडा से करोड़ों रुपए मुआवजा प्राप्त करने वाले उच्च अधिकारियों, व्यापारियों और प्रॉपर्टी डीलरों के परिवार के सदस्यों के खिलाफ छापामारी की। इस बीच खबर है कि फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान को ईडी ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम उन्हें यहां से गाड़ी में बैठाकर ले गई है। इसके बाद उनके पटियाला स्थित आवास पर जांच की जा रही है। पंजाब का वर्तमान उत्पाद शुल्क कमिश्नर वरुण रुजम के घर पर भी छापामारी की गई है। जिस वक्त ये घोटाला हुआ वरुण रुजम गमाडा का मुख्य मुखबिर थे और राजेश धीमान अतिरिक्त मुख्य मुखबिर था और इन दोनों पर उनकी पत्नियों ने करोड़ों रुपये के मुआवजे की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। मिली जानकारी के मुताबिक आज की कार्रवाई के दौरान मोहाली के बाकरपुर गांव के कई घरों पर भी ईडी ने छापामारी की है।

मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी करने पहुंची इन टीमों में ईडी जालंधर के अधिकारी भी शामिल हैं। ये टीमें स्थानीय पुलिस को भी साथ लेकर आई हैं। साथ ही इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, जो लोग घरों में मिले उन्हें अंदर बैठने को कहा गया है। किसी को भी फोन आदि करने की इजाजत नहीं है। जांच में क्या निकलकर आता है यह तो ईडी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पता चलेगा। गमाडा ने एयरपोर्ट रोड पर एयरोट्रोपोलिस प्रोजेक्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण किया था। गमाडा द्वारा एक्वायर की गई जमीन का मुआवजा तो गमाडा ने लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत दे दियाए लेकिन उस जमीन में लगे अमरूद भुगतान जमीन से अलग कर दिया गया। उस समय यह आरोप लगाया गया था कि जिन अमरूद के बागानों के लिए मुआवजा दिया गया था।